Hi Friends,
This is the blog made to write out emotions in poems.
Comments are welcomed.

Please do share on facebook, etc if possible, your each share motivates us to write more :) Thanks for your visit to poemtreasure.com.


Participate and Earn : Unlock The TREASURE IN YOU!! / Contact Us

Saturday

आज फिर आयी बहार

आज फिर आयी बहार,
आज हुआ मौसम गुल्ज़ार;
मन फ़िर मचला,
की लिखूं लाईने दो-चार;
जगजीत सिंह जी कि गज़ल भी,
आज फ़िर याद आयी है;
वो कागज़ की कश्ती,
वो बारिश का पानी;
कश्ती तो नही है अब,
पर है अब भी वो बारिश का ठंडा पानी;
रिमझिम सी ये बारिश,
अब कोई नया गीत सुना रही है;
अवाज तो नहीं है लेकिन,
कोई धुन ज़रूर गुनगुना रही है;
गरज़ता हुआ बादल भी,
पीछे ढ़ोल बजा रहा है;
चमकती हुई बिजली,
जीवन को नया ऊजाला दे रही है;
जून की गरमी में ये बारिश,
आज नयी उमंग लायी है;
ऊदास सा ये जीवन,
आज फ़िर खिल उठा है;
प्रकृति भी खुश है आज,
वो भी झूमना चाहती है;
पर क्यों हम इस प्रकृति को,
जकडते जा रहे हैं?
हरियाली अब बाकि नहीं,
सब जगह मकान बनते जा रहे हैं;
अब बाहर बारिश बंद हो गयी है,
लगता है प्रकृति भी मेरी इस बात से सहमत है!!
चलो फ़िर होगी बारिश ज़रूर,
फ़िर होगा मौसम गुलज़ार;
फ़िर ऊठाऊंगा कलम,
फ़िर लिखूंगा लाईने दो-चार



Written on 13/6/07, It was raining outside and I was in good mood So thought why not add up another poem to my stock. This poem is very less rhyming as compared to other poems of mine. I wrote this poem directly on my computer.

No comments:

 


Design by: Blogger XML Skins | Distributed by: Blogger Templates | Sponsored by Application Monitoring